EarlySalary App Se Loan Kaise Le : दोस्तों हम सभी जानते है की आज के समय में खर्च बहुत जयादा बढ़ गया है | ऐसे में कभी कभी हमें पैसो की जरुरत पड़ जाती है और हम किसी से मांग भी नहीं सकते | तो आज हम आपको बतायेगे की कैसे आप EarlySalary App Se Loan ले सकते है | क्योकि बैंक से लोन लेना थोडा मुश्किल हो गया है | ऐसे में यदि आप घर बैठे ही बिना कही जाए लोन लेना चाहते है तो लोन ले सकते है | आज हम आपको EarlySalary App Se Loan लेने के बारे में बतायेगे | आप इस apps से कैसे लोन ले सकते है और कितना लोन ले सकते है |
EarlySalary App Se Loan Kaise Le
EarlySalary App Se Loan Kaise Le : EarlySalary App Se कितना लोन मिलेगा, कैसे मिलेगा, कितने ब्याज पर मिलेगा, कितने समय में वापस करना होगा | आज के समय में सभी ऑनलाइन माध्यम से ही लोन लेना पसंद करते है | अगर आप भी ऑनलाइन लोन लेना चाहते है तो ये apps आपके लिए बहुत सही है | आप ऑनलाइन लोन अपने मोबाइल एप से ही आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं । यह apps गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | आप इस apps के माध्यम से 500000 तक का लोन ले सकते है |
EarlySalary App Se Loan लेने पर क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र कोई एक
- निवास प्रमाण पत्र
- पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- सैलरीड बैंक अकाउंट
EarlySalary App Se Loan लेने के लिए आवश्यक योग्यता
- भारत का नागरिक होना
- मासिक आय 15000 प्रति महीने होना
- कम से कम 21 वर्ष होना
EarlySalary App किस लिए लोन ले सकते हैं
- शादी के लिए
- दो पहिया वाहन लेने के लिए
- घर की मरम्मत के लिए
- शॉपिंग के लिए
- मेडिकल इमरजेंसी के लिए
EarlySalary App से कितना लोन मिलेगा
दोस्तों इस apps के माध्यम से आप 3000 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है | और आप अपनी जरुरत के अनुसार इस apps से कम जयादा ऑनलाइन लोन ले सकते हैं । जितना आपको चाहिये उतना ही लोन ले , ताकि चुकाते समय आसान हो |
EarlySalary App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा
आपको इस apps से लोन लेने पर कम से कम 30 % की वार्षिक ब्याज दर लगेगी |
EarlySalary App से लोन कितने समय के लिए मिलता है
दोस्तों आपको बता दे की आप इस apps से लिया हुआ लोन 90 दिनों से लेकर 24 महीने के अंदर मासिक किस्तों में चूका सकते है | आप अपने अनुसार क़िस्त का समय भी चुन सकते है |
EarlySalary App से लोन लेने के Benefits
- इसमें आपको 5000 से 5 लाख तक का लोन मिल जाता है |
- लोन का भुगतान करने के लिए 36 महीनो तक का समय मिल जाता है |
- यहाँ आपको कोई गारंटी या सिक्यूरिटी की जरुरत नहीं होती |
- लोन की राशी सिर्फ 30 मिनट में approved हो जाती है |
- लोन पूरी तरह से 100 % डिजिटल है |
EarlySalary App से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करे
- सबसे पहेले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Early Salary Loan App को इनस्टॉल करना है |
- इसके बाद आपको जो जानकारी मांगी जाती है वो डालनी है |
- इसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने है |
- इसके बाद आपका लोन approved कर दिया जाता है |
- इसके बाद आपके लोन की राशी आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है |