AXIS BANK SE LOAN KAISE LE CHECK AMOUNT EMI INTREST DOCUMENTS (KAISE MILEGA KITNA MILEGA)

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एक्सिस बैंक से लोन लेने में रूचि रखते है तो हम आज आपको बतायेगे की एक्सिस बैंक से लोन कैसे ले (Axis Bank Se Loan Kaise Le)? आपसे से अनुरोध है लोने की पूरी प्रोसेस जानने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े। 

दोस्तों आज के इस दौर में लोने कौन यही लेना चाहता है, लेकिंन बहुत से लोग इसी उलझन  में रहते है की लोने मिलेगा कैस। आज हम इस लेख में सभी समस्याओ का हल बतायेगे जैसे की एक्सिस बैंक लोन के लिए किस प्रकार से आवेदन कर सकते है , बैंक कितना लोन देगा , कोन कोन इस लोन के लिए पात्र है ,लोन पर बैंक द्वारा कितना ब्याज लिया जायेगा, अन्य बेंको के लोन की तुलना एक्सिस बैंक लोन कितना फायदेमंद है |

AXIS BANK SE LOAN KAISE LE

एक्सिस बैंक लोन के लिए कोन कोन पात्र है

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए एक व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए | अन्य दस्तावेजों के साथ आईडी, आय और निवास प्रमाण (प्रूफ) जैसे दस्तावेजों का एक वैध सेट होना चाहिए जैसे: –

  • वैतनिक (सैलेरीड) कर्मचारी
  • वैतनिक (सैलेरीड) डॉक्टर
  • सार्वजनिक और असार्वजनिक कंपनियों के कर्मचारी
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय और स्थानीय निकायों सहित सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी
  • 21 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति
  • पर्सनल लोन की परिपक्वता के समय अधिकतम आयु 60 वर्ष
  • न्यूनतम शुद्ध मासिक आय – ₹15,000

एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कोनसे है ?

  • फोटो पहचान पत्र – वोटर ID / पासपोर्ट / ड्राईविंग लाइसेंस / आधार कार्ड़ की फोटो कॉपी।
  • निवास का प्रमाण – राशन कार्ड़ / बिजली बिल /निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण –अंतिम 6 महीने की आपके बैंक विवरण की कॉपी
  • रोजगार प्रमाण पत्र – एक वर्ष के निरंतर रोजगार का प्रमाण पत्र आदि |

एक्सिस बैंक का ब्याज कितना है?

एक्सिस बैंक लोन की ब्याज दरें (Axis Bank Loan Interest Rates) 10.25% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। बैंक का ब्याज हमेशा आप जितने समय में वापस चुकायेगे उस अनुसार ब्याज दर काम ज्यादा होती है।  ब्याज दर आपके लोने के प्रकार पर निर्भर करता है आप कोनसा लोने ले रहे है जैसे पर्सनल लोन (Personal Loan), गोल्ड लोन (Gold Loan), सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities), प्रॉपर्टी लोन (Property Loan), होम लोन (Home Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan),वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan) आदि।  हालांकि, ये ब्याज दर व्यक्ति की पर्सनल प्रोफ़ाइल के मुताबिक अलग- अलग हो सकती है, जिसमें उसका क्रेडिट स्कोर, आयु, लोन राशि और जिस अवधि में आप लोन चुका सकते हैं, आदि शामिल हैं। लोने लेने से पहले आप EMI केलकुलेटर की सहयता से जितना लोने लेना चाहते है वह डालकर ब्याज की जांच कर सकते है कितने समय का कितना ब्याज लगेगा। 

विशेषताएंविवरण
ऐक्सिस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर9.99% प्रति वर्ष
1 लाख पर सबसे कम किश्त 2,224 (60 महीने बाद स्वीकार्य)
पर्सनल लोन अवधि12 से 36 महीने
ऐक्सिस बैंक पर्सनल लोन प्रक्रिया शुल्क1%
न्यूनतम लोन राशि50,000
अधिकतम लोन राशि75 लाख

एक्सिस बैंक कितना लोन देगा?

बैंक लोने हमेशा लोन के प्रकार पर निर्भर करता है आप कोनसा लोन ले रहे है।  सभी लोन में अलग-अलग लोन अमाउंट होता है। उदहारण:-  एक्सिस बैंक 10,000 रुपये से 15 लाख रूपये तक का लोनप्रदान करता है। यह वो अवधि है जिसमें आपको लोन का भुगतान करना होता है। एक्सिस बैंक के पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण के लिए लोन अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की होती है। इसी प्रकार सभी लोन का अमाउंट अलग -अलग होगा। 

एक्सिस बैंक से लोन कैसे मिलेगा?

सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद एक ही विचार मन में आता है की एक्सिस बैंक से लोन कैसे मिलेगा? दोस्तों इसके लिए आपको एक्सिस बैंक की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।  लोन लेने के लिए वभिन्न जानकारिया भरनी होगी।  ये जानकारी आपको सही सही भरनी होगी साथ में मगे गए डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे।  इसका दूसरा रास्ता है आप अपनी पास वाली ब्रांच में जाकर संपर्क करे अपने दस्तावेजों के साथ। 

ईएमआई कितनी होगी?

क्रेडिट इंफोर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया (सिबिल) द्वारा दिए गए स्कोर के हिसाब से लोन की ईएमआई तय होती है। ईएमआई दो तरह की होती हैं- पहली प्री EMI और दूसरी रेगुलर EMI. कभी – कभी ग्राहक जब लोन लेने जाते हैं या लोन के लिए किसी कंपनी से संपर्क करते हैं तो ईएमआई और प्री EMI को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बन जाती है। व्यक्ति अगर बैंक से लोन लेता है तो उसे बैंक में हर महीने एक निश्चित तारीख को जाकर पैसा जमा करना होता है। कुछ बैंक ऑनलाइन भी EMI जमा करने का विकल्प देते हैं। एनबीएफसी की अधिकतर कंपनियां ऑनलाइन ही EMI डीडेक्ट करती हैं जिसके लिए ग्राहक से पहले ही ब्लांक चेक ले लिया जाता है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की चुकौती अवधि कितनी है ?

AXIS Bank व्यक्तिगत ऋण की अवधि 12 से 60 माह तक रखी गई है, जो कि आपकी लोन राशि पर निर्धारित की जाएगी।

चुकौती सीमालोन चुकौती अवधि
न्यूनतम अवधि12 माह (1 वर्ष)
अधिकतम अवधि60 माह (5 वर्ष)

एक्सिस बैंक लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • बैंक के ब्रांच ऑफिस में जाएं
  • बैंक से पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म लें. सभी विवरण दर्ज करें
  • इनकम स्टेटमेंट, उम्र, पते और पहचान के प्रूफ के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करें
  • बैंक दस्तावेजों को वेरिफाई करेगा और आवेदक की पात्रता चेक करेगा
  • अगर आप लोने लेने योग्य हुए तो आगे आपको लोन दिया जायेगा अगर आप योग्य नहीं हुए तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा

एक्सिस बैंक लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.axisbank.com पर जाये
  • होम पेज पर अपने लोन का टाइप चुने जिसके लिए आप लोन लेना चाहते है
  • अपनी योग्यता की जांच करे
  • अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे
  • मांगी गयी जानकारी के साथ-साथ अपने दस्तावेज अपलोड करे
  • अब सबमिट कर दे
  • लोन मिलने में ३० दिन का समय या अधिक समय भी लग सकता है

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन हेल्पलाइन

  • लैंडलाइन या मोबाइल फोन से भारत में कहीं से भी फोन बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने के लिए, निम्नलिखित फोन बैंकिंग नंबरों में से कोई भी डायल करें-
  • 1-860-419-5555 (सेवा प्रदाता के अनुसार लागू शुल्क)
  • 1-860-500-5555 (सेवा प्रदाता के अनुसार लागू शुल्क)
  • ग्राहक +91-22-67987700  डायल करके भारत के बाहर से फोन बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच सकते हैं
  • क्रेडिट/डेबिट/प्रीपेड कार्ड को ब्लॉक करने के लिए, आप एक्सिस बैंक 24 घंटे के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +91 22 67987700 पर भी कॉल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *