Car Par Loan Kaise Le : दोस्तों हम सभी जनते है की आज के समय में सभी को अपना घर और अपनी गाडी खरीदना चाहते है | तो ऐसे में आज हम आपको यहाँ यह बताने वाले है की कैसे आप कार पर लोन ले सकते है | आज के समय में कार जरूरत की चीज भी बन चुकी है। हम सभी के पास पैसे की कमी होने के कारण हम कार ले नहीं पाते है | ऐसे में हमारे दिमाग में लोन पर कार लेने की बात आती है | तो चलिए आपको बताते है की आपको कितना लोन मिलेगा, कैसे मिलेगा, आपको क़िस्त के रूप में कितनी राशी देनी होगी | आपको लोन कितने दिनों के लिए मिलेगा, क्या आप पुरानी कार पर भी लोन ले सकते है | सभी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं |

Car Par Loan Kaise Le
Car Par Loan Kaise Le : चलो आपको बताता हु की कैसे कार पर लोन लिया जाता है | आपको बता दे की कैसे आप नई और पुरानी दोनों प्रकार की कार पर लोन ले सकते है | लेकिन आपको बता दे की नई कार पर लोन आसानी से मिल जाता है जबकि पूरानी कार पर लोन थोड़ा मुश्किल और महंगा होता है | सभी बैंक और सभी फाइनेंस कंपनी आसानी से लोन दे देती है | ऐसे में आपका बजट भी नहीं बिगड़ता और साथ ही साथ आपको कार लेने में लोन मिल जाता है | आपको लोन देने वाली कंपनियां और बैंक में कई प्रकार से ब्याज दरें लेते है | आपको बता दे की नई कारों में ब्याज दरें 9.25 से 13.75% के बीच और पुरानी कारों में ब्याज दर 12.50 से 17.50% के बीच होती है।
कार लोन कितना मिल सकता है?
आपको बता दे की कार खरीदने पर आपको कार के मूल्य का 80 से 90% तक का लोन मिल जाता है | इस लोन में आपको एक्स शोरूम प्राइस का ही 80- 90% तक लोन दिया जाता है | क्योकि कार के रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और टैक्स आदि के लिए आपको किसी प्रकार का लोन नहीं मिलता है।
Car Loan कहां से ले सकते हैं? और कैसे ले?
बता दे की लगभग सभी बैंक कार लोन प्रदान करते हैं। जिनमे प्रमुख SBI, ICICI, HDFC बैंक है। इसके अलावा कई एनबीएफसी/ नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां कार लेने के लिए लोन देती है | आप कार डीलर के यहां से ही कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। क्योकि कार डीलर और फाइनेंस कंपनियों का आपस में तालमेल होता है।
Car Loan कितनी अवधि के लिए मिलता है?
बता दे की Car Loan आपको 3 से 5 वर्ष तक की अवधि के लिए मिलता है | वही कुछ बैंक तो 7 वर्ष तक के लिए भी लोन देती हैं। आप जितने कम समय की EMI करवायेगे लोन आपकी EMI की राशि उतनी ज्यादा ही होगी। लेकिन ब्याज दर कम लगेगी |
कार लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज की दो फोटो
- आय का प्रमाण पत्र – नवीनतम वेतन पर्ची, फॉर्म 16
- व्यवसाय करने वालों के लिए पिछले 2 वर्ष की आय का विवरण
- पहचान के प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक।
- पते के प्रमाण पत्र – राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, जीवन बीमा पॉलिसी आदि में से कोई एक।
कार लोन लेने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए?
बता दे की कार लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए।