OLD BIKE PER LOAN KAISE LE : दोस्तों हम सभी जानते है की हम नई बाइक पर लोन ले सकते है लेकिन हम आज आपको यह बतायेगे की आप कैसे पूरानी बाइक पर भी लोन ले सकते है | क्योकि आज के युग में युवा पीडी को एक अच्छी बाइक खरीदने का या उस पर घुमने का शोक रहता है | यदि आप एक नई बाइक नहीं खरीद सकते लेकिन आप पूरानी बाइक खरीदना चाहते है और उसके लिए भी आपके पास पैसे नहीं है तो आप उसे भी लोन पर खरीद सकते है | तो चलिए जानते है की कैसे आप पुरानी बाइक पर भी लोन ले सकते है, कैसे अप्लाई कर सकते है, आपको इसमें इंटरेस्ट रेट कितना देना होता है, लोन कितने का मिलेगा |
OLD BIKE PER LOAN KAISE LE
OLD BIKE PER LOAN KAISE LE : सबसे पहेले तो आपको अपनी पसंदीदा बाइक का चयन करना होगा और उसके बाद आपको बाइक की सम्पूर्ण जानकारी बेंक में देनी होगी | आपको बता दे की आप किसी भी बैंक से या किसी भी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से भी लोन ले सकते है | इसमें आपको बाइक की RC, बिमा, और गाड़ी का लाइसेंस आदि, इसके अलावा आपके डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी | इसके अलावा जरुरी कागज में आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी | आप इन सभी डॉक्यूमेंट को ले कर किसी भी बैंक में या किसी भी फाइनेंस कंपनी में अप्लाई कर सकते है |
Old Bike Par Loan के लिए अप्लाई कैसे करे
- आवेदन करने से पहेले आपको 4 से 5 बेंको में विजिट करे और देखे की ब्याज दर कितनी है, लोन कितना मिलेगा, कोंसे बैंक से सबसे अच्छा लोन मिल सकता है |
- आप लोन के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही माध्यमो से अप्लाई कर सकते है |
- आपको जरुरी कागज़ बैंक को दिखाने होंगे और उसके बाद पता चल जायेगा की कितने का लोन मिलेगा |
Old Bike Per Loan लेने पर कितना ब्याज लगता है ?
इसमें आपको इंटरेस्ट रेट 7% से ले कर 11% तक हो सकती है | आपको बता दे की लोन पर कभी भी ब्याज दर समान नही रहती है, यह बदलती रहती है |
Old Bike पर कितना लोन मिलता है ?
- पूरानी बाइक पर लोन लेने के लिए लोन की राशी बाइक की कंडीसन पर निर्भर करती है |
- क्योकि अगर बाइक ज्यादा किलोमीटर चली हुयी है और बाइक ज्यादा पुरानी है तो कम लोन मिल पाता है |
- आपको बाइक की राशी का 50% से लेकर 60 % तक का लोन ही मिल पाता है और कई बार तो लोन ही नही होता है |
- क्योकि बाइक की स्थिति अच्छी नही होती है तो लोन नहीं मिल पाता है और वही अगर हम नई बाइक की बात करे तो उस पर लोन बहुत आसानी से मिल जाता है |
Old Bike कैसे और कहा पर देखे
आपको बता दे की यदि आप ओल्ड बाइक ढूंडना चाहते है तो आप bikedekho.com से ओल्ड बाइक देख सकते है | या इसके अलावा आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी बाइक को सर्च कर सकते है | या आप अपने ही कोई परिचित से भी ले सकते है | और इसके अलावा आप यह भी चेक कर ले की बाइक कितने किलोमीटर चल चुकी है और कोनसा मॉडल है |