BIKE PER LOAN KAISE LE APPLY ONLINE | बाइक पर लोन कैसे ले CHECK LOAN AMOUNT DETAILS

BIKE PER LOAN KAISE LE : दोस्तों हम सभी गाड़ी रखना चाहते हैं फिर चाहे वह टू-व्हीलर हो या कार हो | आज हम आपको बतायेगे की कैसे आप लोन पर आसानी से बाइक ले सकते है | इसमें आपको बाइक की कीमत का 85 फीसदी तक ऋण मिलता है और कई कई बार तो यह लोन 90-100 फीसदी तक भी मिलता है | यह लोन लेने के लिए आपको उन्हें रोजगार या आय के स्रोत का प्रमाण देना होगा | इसके अलावा आपको कोन कोन से दस्तावेज से गुजरना पड़ेगा | आपको इसमें लोन की राशी को चुकाने की स्वंत्रता होती हैं। और आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार लोन की किश्त का चुनाव कर सकते हैं।

BIKE PER LOAN KAISE LE बाइक पर लोन कैसे ले

आपको बता दे की बाइक पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आपका पता, जन्म तिथि, पहचान पत्र और सैलरी स्लिप की मांग करते हैं। तो ऐसे में आपके पास ये डॉक्यूमेंट होना बहुत जरुरी है | बहुत से बैंक और बहुत सी फाइनेंस कंपनी ये लोन देती है | तो आप अपनी इच्छुक बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर अपने घर बाइक ला सकते हैं। ऐसे में बहुत सी बार बेंको की तरफ से आपको ऑफर भी दिया जाता है | और बहुत सी बार जीरो पेमेंट पर भी लोन दिया जाता है |

बाइक पर लोन लेने की शर्तों को समझें

आपको बता दे की आपका लोन स्वीकृत हो जाए तो आपको कानूनी रूप से अनुबंध के साथ लोन देने वाली कंपनी से एक स्वीकृति पत्र प्राप्त होगा | जिसमे ब्याज दर, ऋण अवधि आदि के अलावा ऋण से संबंधित सभी नियम और शर्तें लिखी होंगी | ऐसे में आपको हर एक बिंदु को समझना है और तभी आपको ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करने है |

Bike Per Loan लेने के लिए Eligibility

  • आप salaried या self employed होने चाहिये |
  • आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष और 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आपने जो पता दिया है वह आप कम से कम 1 वर्ष से रह रहे हों |
  • नौकरी करने वाले व्यक्ति की वार्षिक आय 84000 रूपए होनी चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Bike पर Loan कितना मिलता है?

आपको बता दे की कंपनी या बैंक आपको बाइक की कीमत का 70 प्रतिशत लोन देती है और कई कई बार यह लोन 90 प्रतिशत तक भी देते है |

Bike पर Loan लेने पर ब्याज कितना लगता है?

आपको बता दे की Bike पर Loan लेने पर ब्याज लगभग 8 प्रतिशत से 16 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लगता है | और यह आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है | क्योकि यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो कम ब्याज दर पर भी बाइक पर लोन मिल सकता हैं।

Bike पर Loan कितने समय के लिए मिलता है?

आपको बता दे की यह लोन न्यूनतम 12 महीने व ज्यादा से ज्यादा 60 महीने के लिए मिलता है।

बाइक लोन कहां से लिया जा सकता है?

आपको बता दे की बाइक पर लोन आपको बहुत से वित्तीय संस्थान और बहुत से बैंक देते है | यदि आप बैंक से लोन लेना चाहते है तो आप किसी भी बैंक मे जाकर अप्लाई कर सकते हैं। और इसके अलावा आप बहुत सी फाइनेंस कंपनी से भी लोन ले सकते है | सभी जगह लोन लेने की प्रक्रिया समान है | कुछ NBFC हैं जो टू व्हीलर लोन देती है जो निम्न है |

  • श्रीराम सिटी
  • ब्जाज फाइनेंस
  • टाटा केपिटल
  • हीरो फिनकॉर्प
  • महिंद्रा फाइनेंस

बाइक पर लोन के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी

  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • पेनकार्ड
  • फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर
  • इनकम प्रुफ Form 16, या इनकम टैक्स रिटर्न
  • पिछले छः महीने का बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप

Two Wheeler Loan Interest Rate

Bank of India7.35% – 8.55%
Punjab National Bank8.7% – 10.05%
Corporation Bank9.98% – 10.00%
Union bank of india9.90% – 10.00%
State Bank of India16.05%
Axis Bank10.80% – 28.30 %
HDFC Bank20.90%

बाइक पर लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करते हैं?

  • इसमें आप आनलाइन या आफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। जहा आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से ये लोन ले सकते है |
  • यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना करना चाहते हैं तो आप उस बैंक या वित्तीय संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर टू व्हीलर लोन ले लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • यह आवेदन करने के बाद आपको डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए एक कॉल आएगी |
  • इसमें आपको बाइक के बारे में बताना होगा की आप कौन सी बाइक लेना चाहते हैं और बाइक की कीमत कितनी है |
  • और यदि आप आफलाइन आवेदन करते हैं तो आपको आफिस में जाकर टू व्हीलर लोन एप्लीकेशन भरनी पड़ती है।
  • इसमें आपको अपना नाम, पता, वार्षिक सैलरी, आदि के साथ साथ बाइक का नाम, Dealer का नाम भी देना होता है |
  • इसमें आप कितने दिनों के लिए लोन ले रहे है यह भी बताना होता है |
  • इसके अलावा आपको सभी जरूरी दस्तावेज भी लगाने होते हैं।
  • और इसके बाद आपका लोन approved हो जाता है |
  • आपको बता दे की इस प्रोसेस में दो- तीन दिन का समय भी लग सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *