Pre Approved Loan Kaise Le : आपको बता दे की यदि आपका किसी बैंक में अकाउंट है तो बैंक आपको कई बार लोन के लिए Pre Approved लोन ऑफर करता है | बैंक आपको कुछ नियम और शर्तों के आधार पर लोन देता है | ये लोन आपको किसी भी परकार का मिल सकता है | जैसे कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, ऐसे में आपके पास इसका मेसेज भी आता है | ये ऑफर्स बड़े ही अच्छे होते है लेकिन हम कई बार इन्हें इग्नोर कर देते है | ये एक ऐसा लोन है जिसमे आपको बिना गारंटी के ही लोन मिल जाता है | आज हम आपको बैंक की ओर से ऑफर किए जाने वाले Pre Approved Loan के बारे में विस्तार से बताने वाले है |

Pre Approved Loan Kaise Le
Pre Approved Loan Kaise Le : बहुत से लोगो के ये रहती है की लोन और Pre Approved Loan में क्या फरक है | आपको बता दे की ये एक ऐसा लोन है जिसको आपको Approved करवाने की कोई जरुरत नहीं है | आपको बस अपने दस्तावेज अपलोड करने होते है और ये लोन आपको मिल जाता है | ये लोन आपको आपकी क्रेडिट रेटिंग के आधार पर मिलने वाला लोन होता है | आज हम विस्तार से जानेगे की इस लोन में आपको कितनी राशी मिलती है, इसमें आपको ब्याज कितना देना होता है, कितने दिनों के लिए आपको ये लोन मिलता है, इसके अलावा Pre Approved Loan के लिए कोन कोन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है |
Pre Approved Loan Kisko Milta Hai
आपको बता दे की प्री एप्रूव्ड लोन हर किसी को ऑफर नहीं किये जाते है | सबसे पहेले बैंक आपकी आर्थिक स्थिति का जायजा लेते हैं और उसके बाद आपको लोन ऑफर करते है | इसके अलावा ये ऑफर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर भी दिया जाता है | और पुराने क्रेडिट कार्ड्स के पेमेंट और दूसरे ट्रांजैक्शंस के आधार पर आपको बैंक Pre Approved Loan ऑफर करती है | यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी है और आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा है तो आपको Pre Approved Loan मिल जाता है |
Pre Approved Loan लेने के लिए क्या करे
आपको बता दे की यदि आपको बैंक की और से प्री-एप्रूव्ड लोन ऑफर किया गया है तो इस लोन को लेने की प्रक्रिया भी लगभग समान ही रहती है | क्योकि आपको लोन का Pre Approved ऑफर मिलना आपकी लोन चुकाने की बेहतर क्षमता की ओर इशारा करता है | इसके लोन को लेने के लिए आपको बैंक में जाकर इसके बारे में बताना होता है की मुझे ये लोन ऑफर किया है और मुझे ये लोन चाहिये | बस आपको अपने सभी दस्तावेजो को देने होते है | और लोन की राशी आपके खाते में भेज दी जाती है | बैंक तभी आपको ये लोन ऑफर करती है क्योंकि बैंक को आपके आर्थिक स्थिति और क्रेडिट स्कोर के बारे में पहले से अंदाजा होता है |
Pre Approved Loan लेने के फायदे
आपको बता दे की Pre Approved Loan लेने के लिए आपको ज्यादा समय नहीं लगता है | आपको केवल अपने दस्तावेजो को अपलोड करना होता है और आपको ये लोन मिल जाता है |
Pre Approved Loan लेने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स (दस्तावेज)
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- अंतिम 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- अंतिम तीन साल के इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी
Pre Approved Loan लेने के लिए जरुरी नियम और शर्तें
बैंक कभी भी कम सिविल स्कोर वाले और डिफॉल्टर घोषित लोगों को Pre Approved Loan नहीं देता है | Pre Approved Loan लेने के और भी बहुत से नियम और शर्तें है | ये जरुरी नहीं की ये लोन सभी को मिल जाए |