MARRIAGE LOAN KAISE LE APPLY ONLINE CHECK EMI KIST AMOUNT INTEREST RATE

Marriage Loan Kaise Le : दोस्तों बहुत से लोगो को ये भी नहीं पता होता की विवाह करने के लिए भी लोन मिलता है | आपको बता दे की आप शादी करने के लिए भी लोन ले सकते है | आज हम जानेगे की कैसे आप ये लोन ले सकते है और कितने समय के लिए ये लोन मिलता है, और इसको लेने के लिए कोन कोन से दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है | हम सभी जानते है की शादी करने में अधिक पैसे खर्च होते हैं | ऐसे में हर कोई इतने पैसे एक साथ नहीं जूटा पाटा है | बहुत से बैंक या फाइनेंसियल कंपनियों के द्वारा ये लोन दिया जाता है | आप अपनी जरूरतों के अनुसार ये लोन बड़े ही आसानी से ले सकते है | आपको बहुत की कम ब्याज दरों पर ये लोन मिल जाता है |

MARRIAGE LOAN KAISE LE APPLY ONLINE

Marriage Loan Kaise Le

Marriage Loan Kaise Le : आज हम पूरी जानकारी जानेगे की आपको विवाह लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे ?योग्यता क्या होगी? ब्याज दर क्या होगा? लोन कितना मिल सकता है? हम सभी जानते है की मैरिज लोन में राशी का उपयोग हम गहने खरीदने, आयोजन स्थल, खानपान, मेहमानों के लिए आवास, निमंत्रण कार्ड आदि अन्य खर्चों के लिए कर सकते है | बहुत से बैंक है जो हमें 1 लाख से लेकर से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन देते है | यदि आपके घर में भी भाई या बहन की शादी है तो आप अपने पर्याप्त खर्चों को निपटाने के लिए ये लोन ले सकते है | आप मैरिज लोन को ऑनलाइन एप्स के द्वारा घर बैठे ही आवेदन कर सकते है, और अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत ये लोन मिल जाता है |

Marriage loan लेने के क्या फायदे है

  • अपनी मर्जी से मैरिज प्लान, लोकेशन, ख़र्च कर सकते है |
  • मैरिज लोन बैंक या फाइनेंसियल कंपनियों से ले सकते है I
  • दूसरे लोन के मुकाबले Marriage loan की ब्याज दर कम होती है |
  • Marriage loan लेने के लिए कम डॉक्यूमेंट देने होते हैं I
  • इस लोन के लिए कोई सिक्‍योरिटी नहीं लगेगा|
  • इसमें आपको अधिकतम 20 लाख का लोन मिल जाएगा I
  • आप अपनी जरूरत के अनुसार EMI का चयन कर सकते हैं I

Marriage loan लेने की योग्यता

  • उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच हो |
  • कोई भी कमाई का साधन हो |
  • नौकरी करते हो तो आपको 2 वर्षों का अनुभव हो |
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |

Marriage loan लेने के लिए Documents

  • आय प्रमाण पत्र
  • सैलरी स्लिप
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक का स्टेटमेंट
  • शादी का कार्ड

Marriage Loan लेने पर ब्याज दर

आपको बता दे की यदि आप किसी भी बैंक या फाइनेंसियल कंपनी से Marriage Loan लेना चाहते है तो आपको 11% से लेकर 22% तक का ब्याज दर देना होगा | आप अलग अलग बेंको में जाकर और अधिक जानकारी आसानी से ले सकते है |

Marriage Loan को चुकाने का कितना समय मिलता है

दोस्तों आपको बता दे की मैरिज लोन चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 72 महीने का समय मिलता है | इसके अलावा ये इस बात पर भी निर्भर करता है की लोन की राशी चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा |

Marriage Loan कितना मिल सकता है

दोस्तों आपको मैरिज लोन 1 से लेकर 20 लाख रुपए तक का मिल सकता है | जहा हम अपनी जरूरत के मुताबिक बैंक से या फाइनल कंपनियों से मैरिज लोन ले सकते हैं |

Marriage Loan के लिए आवेदन कैसे करे

  • दोस्तों सबसे पहले आपको किसी भी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है |
  • इसके बाद आपको यूज़र आइडी और पासवर्ड डालना है |
  • या अपने नेटबैंकिंग अकाउंट पर Login कर सकते है |
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी डालनी है |
  • इसके बाद आपको एलिजिबिलिटी का पता चल जाएगा |
  • इसके बाद आपको मैरिज लोन का आवेदन Submit करना है |
  • फिर आपको बैंक की तरफ से एक वैरिफिकेशन कॉल आएगा |
  • फिर दस्तावेजों के वैरिफिकेशन के बाद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, लोन आपको 3 से 5 दिनों में दे दिया जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *