Hero Fincorp Se Loan Kaise Le : दोस्तों आपको बता दे की यदि आप Hero Fincorp से लोन लेना चाहते है तो पैसे की इमरजेंसी में लोन ले सकते है | आज हम आपके लिए साड़ी जानकारी लेकर आये है की इसमें आपको कितना लोन मिलेगा, कितने दिनों के लिए मिलेगा, और इसके अलावा इस लोन पर ब्याज कितना लगेगा | हीरो फिनकॉर्प से आप पर्सनल लोन के साथ साथ बाइक पर भी लोन ले सकते है | आप Hero Fincorp से 5 लाख तक का लोन ले सकते है | लोन देने से पहेले Hero Fincorp आपके दस्तावेजों की जांच करती है | और यदि आप मानदंडों को पूरा करते है तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है |
Hero Fincorp Se Loan Kaise Le
Hero Fincorp Se Loan Kaise Le : आपको लोन मिलने में आसानी होगी यदि आप किसी जॉब में है या सरकारी कर्मचारी हैं या पेंशनर्स हैं | आप इस लोन से मिले पैसो का उपयोग पर्सनल कामों के लिए कर सकते है | वेसे तो बहुत सी सरकारी बैंक प्राइवेट बैंक और बहुत सारी कंपनियां लोन देती है, लेकिन हीरो फिनकॉर्प भी एक विश्वसनीय ब्रांड है | यदि आपको भी पैसे की इस समय सख्त जरूरत है और आप भी लोन लेना चाहते है तो ले सकते है | आज हम आपको Hero Fincorp Personal Loan के बारे मे आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट के जरीये देने वाले है।
लोन का प्रकार | personal लोन |
लोन संस्था का नाम | Hero Fincorp |
लोन राशी | 5 lakh maximum |
ब्याज दर | 11% from start |
भुगतान अवधि | अधिकतम 5 साल |
Hero Fincorp Personal Loan
- आप इससे 5 लाख तक का लोन ले सकते है |
- आप ये लोन बच्चे की शादियो या तत्काल चिकितसा के लिए ले सकते है |
- व्यक्तिगत ऋण मे कम ब्याज दर होना |
Hero Fincorp Personal Loan से कितने तक का लोन ले सकते है ?
आपको बता दे की आप Hero Fincorp Personal Loan से 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख तक लोन ले सकते है |
Hero Fincorp Personal Loan का भुगतान कितने समय में करना होता है ?
आपको इस लोन का भुगतान 60 महीनो में करना होता है |
Hero Fincorp लोन कोन कोन ले सकता है ?
Salaried, Self-employed कार्यकार्ता को लोन मिलता है।
Hero Fincorp Se Loan Lene Ke Liye Eligibility and Documentation
यदि आप Salaried है तो
- आपकी उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष की होनी चाहीये ।
- आप किसी कंपनी मे कम से कम 6 महीनो से नौकरी करते हो।
- आपकी कम से कम 15,000/- महीने की सैलरी हो।
- आपके Documents KYC किये होने चाहीये।
- आपके पास सैलरी का प्रूफ होना चाहिये |
- पिछले 6 महीनो का बैंक का स्टेटमेट हो।
- आपके पास अपना पासपोर्ट साईज का एक फोटो हो व पैन कार्ड हो |
यदि आप Self Employed है तो
- आपकी उम्र 21 वर्ष से लेके 58 वर्ष की हो।
- आपका खुद का कोई बिजनेश हो जिसमे 2 वर्ष का अनुभव हो |
- इसके अलावा उक्त सभी Eligibility and Documentation हो |
Hero Fincorp से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे |
- सबसे पहेले आपको आवेदन का फॉर्म पूरा भरना है ।
- इसके बाद आपको ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है ।
- पर्सनल लोन की टीम आपसे संपर्क करेगी ।
- आवेदन के बाद आपको थोडा इंतजार करना होगा अपने खाते मे जमा कीये जायेगे।
- या आप नजदीकी शाखा कार्यालय में भी बात कर सकते है |
- आपको लोन के आवेदन के लीये आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां जमा करना होगा ।