BEST PERSONAL LOAN APP, APPS SE LOAN KAISE LE : INSTANT LOAN APPS

 Best Personal Loan App : दोस्तों वैसे तो हम किसी भी बैंक के माध्यम से लोन ले सकते है लेकिन आज हम आपको बतायेगे की कैसे आप किसी एप्लीकेशन(Apps Se Loan Kaise Le) के माध्यम से लोन ले सकते है | आज के समय में Play Store पर बहुत साड़ी ऐसी लोन एप्लीकेशन आ चुकी है जिनमे ये मुश्किल हो जाता है की सबसे अच्छी कस्टमर सर्विस वाली लोन एप्लीकेशन कौन सी है और जिसमे कोई फ्रोड भी न हो | इसके अलावा आपको यह भी बतायेगे की कैसे आप लोन लेंगे, कितनी क़िस्त होगी, कितने समय में इस लोन को चुकाना होगा |

Best Personal Loan App

Best Personal Loan App : आज कल लोन देने के लिए बहुत सी ऑनलाइन ऐप मौजूद हैं जिनकी मदद से हम घर बैठे बिना बेंको के चक्कर लगाये ही लोन ले सकते है |

लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान :

  • लोन से जुड़ा कोई भी डॉक्यूमेंट बिना पढ़े उस पर साइन न करें।
  • लोन की रिकवरी से जुड़े पूरे नियम अच्छे से पढ़े |

कितना लोन मिल सकता है

आपको बता दे की 5 हजार से 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल जाता है। इसकी सालाना ब्याज दर 12% से 24% तक हो सकती है। यह लोन 5 साल तक के लिए दिया जा सकता है। इसके अलावा अलग – अलग apps की अलग – अलग शर्ते है |

लोन लेने के लिए योग्यता के पैमाने

  • सैलरी
  • उम्र
  • क्रेडिट स्कोर
  • जॉब
  • एजुकेशन
  • बैंक अकाउंट

कैसे पता करे की लोन एप्लीकेश बेस्ट है

  • देखे की लोन एप्लीकेशन की Play Store में उपस्थिति है या नहीं |
  • लोन एप्लीकेशन RBI और NBFC से एप्रूव्ड है या नहीं |
  • लोन एप्लीकेशन की रेटिंग 4 से ज्यादा होना।
  • कस्टमर सपोर्ट अच्छा होना।
  • लोन एप्लीकेशन में पारदर्शिता होना।
  • ब्याज और प्रोसेसिंग फीस का कम होना।
  • लोन एप्लीकेशन की इमेल और वेबसाइट होना।

Best Personal Loan App List

  • Kreditbee Instant Personal Loan App
  • Kissht Loan App
  • Go To Cash Loan App
  • Cash Bean Loan App
  • Money View Loans App
  • Branch Personal Loan App
  • Dhani App
  • OCash App
  • FastCash Loan APP

लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Mobile Number
  • Bank Account

Apps Se Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

  • किसी भी Loan APP से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्ट Phon होना चाहिए।
  • आपको Google Play Store से वह apps इनस्टॉल करनी होगी |
  • उस apps में आपको Registered करना है |
  • KYC Document Upload करने होगे |
  • अपनी बेसिक Details Upload करनी होगी |
  • लोन के लिए अप्लाई करना होगा |
  • और लोन आपके खाते में भेज दिया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *