Education Loan Kaise Le : दोस्तों यदि आप अपनी मार्कशीट पर लोन लेना चाहते है तो हम आज आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है | यदि आपको बैंक से ऋण लेनें की आवश्यकता है तो बैंक से ऋण अपनी मार्कशीट पर भी प्राप्त कर सकते हैं | आज हम आपको सब बतायेगे की आपको मार्कशीट पर लोन कैसे मिलेगा, मार्कशीट पर कितना लोन मिलता है, बहुत से स्टूडेंट ऐसे है जो मार्कशीट पर एजुकेशन लोन लेकर आगे की पढाई करना चाहते है | आपको बता दे की बैंक से लोन लेने के लिए कई दस्तावेज की आवश्यकता होती है उसी दस्तावेज के आधार पर बैंक लोन देती है |

Education Loan Kaise Le
Education Loan Kaise Le : आपको बता दे की मार्कशीट पर बहुत कम बैंक लोन मुहैया करवाती है | कुछ बैंक तो ऐसे है जो मार्कशीट पर लोन देते ही नहीं है | इसलिए आप पहले उस बैंक या फाइनेंस कंपनी से पता कर ले की आपका बैंक मार्कशीट पर लोन दे रहा है या नहीं | बैंक हमेशा एजुकेशन के लिए लोन देता है लेकिन बैंक मार्कशीट पर कोई लोन नहीं देता है | अगर आप उच्च शिक्षा के लिए यह लोन ले रहे है या कही बाहर जाकर पढ़ना चाहे तो आप ये एजुकेशन लोन लेकर पढ़ सकते है।
एजुकेशन लोन में क्या क्या कवर होता है?
आपको बता दे की इस कोर्स में बेसिक फीस और कॉलेज के दूसरे खर्च कवर होते हैं |
एजुकेशन लोन के लिए कौन कौन अप्लाय कर सकता है?
पढ़ाई करने वाला छात्र मेन बॉरोअर होता है इसके अलावा पैरेंट्स, या उसके भाई-बहन भी बॉरोअर हो सकते हैं |
एजुकेशन लोन किसे मिल सकता है?
भारत में उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले छात्र ये लोन ले सकते हैं | पढ़ाई के अनुसार लोन की रकम अलग अलग हो सकती है और यह बैंक पर भी निर्भर करता है |
एजुकेशन लोन के तहत किस तरह के कोर्स में यह लोन दिया जाता है |
यह लोन लेकर फुल टाइम या पार्ट टाइम या वोकेशनल कोर्स किये जा सकते हैं | और इसके अलावा इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, होटल मैनेजमेंट और आर्किटेक्चर आदि में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए भी यह लोन लिया जा सकता है |
- इसके लिए आपको भारतीय नागरिक होना जरुरी है |
- आपका भारत या विदेश में किसी वैध संस्था से मान्यताप्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन तय हो चुका हो |
- आप कम से कम बारहवीं की परीक्षा पास कर चुके हो |
- कुछ बैंक एडमिशन तय होने से पहले भी लोन दे देते हैं |
- एजुकेशन लोन के लिए उम्र की कोई अधिकतम सीमा नहीं है |
- आपसे संस्थान का एडमिशन लेटर, फीस स्ट्रक्चर, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट मांग सकते हैं |
एजुकेशन लोन के लिए क्या फाइनेंसिंग, गिरवी रखने की जरूरत
आपको बता दे की भारत में पढ़ाई करने के लिए लोन की रकम का 5 % और विदेश में पढ़ाई के लिए 15 % मार्जिन मनी की जरूरत होती है | इसके अलावा यदि आपका लोन 7.5 लाख रुपये से अधिक का है तो आपको बैंक कुछ गिरवी रखने के लिए बोल सकते हैं | यदि आपका लोन approved हो जाता है तो बैंक सीधे कॉलेज/यूनिवर्सिटी को फीस स्ट्रक्चर के हिसाब से पेमेंट कर देते हैं |
एजुकेशन लोन के लिए ब्याज दर
बैंक एजुकेशन लोन के समय लोन पर एमसीएलआर और अतिरिक्त स्प्रेड के हिसाब से ब्याज वसूलते हैं और अडिशनल स्प्रेड इस समय 1 .35 % से लेकर 3 % तक हो सकता है |
एजुकेशन लोन के लिए रीपेमेंट कैसे करे, कब करे
वैसे तो कोर्स खत्म होने के छह महीने बाद रीपेमेंट शुरू हो जाता है और कई कई बार बैंक 6 महीने की मोहलत भी देते हैं | आपको 5 से 7 साल में यह लोन चुकाना होता है | और कई बार बैंक इसे इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं | और ब्याज की दर भी सामान्य ही होती है |
एजुकेशन लोन में इनकम टैक्स में छूट
आयकर कानून के सेक्शन 80E के तहत एजुकेशन लोन के ब्याज के रूप में चुकाई गयी रकम पर छूट मिलती है | यह छूट अधिकतम आठ सालों तक ली जा सकती है |