STARTUP KARNE KE LIYE LOAN KAISE LE APPLY ONLINE CHECK EMI KIST INTEREST

Startup Karne Ke Liye Loan Kaise Le : दोस्तों आज हम जानेगे की यदि आप एक नया Startup करने वाले है | और आपको उसके लिए कुछ पैसो की जरुरत है तो उसके लिए आप लोन कैसे ले सकते है | आज हम यह भी जानेगे की कैसे आप ये लोन ले सकते है, इसमें आपको कितना लोन मिल सकता है | कितने दिनों के लिए मिलेगा और Startup लोन लेने के लिए आपको कोन कोन से दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी | हम किसी भी बैंक से ये लोन ले सकते है | बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास बहुत अच्छे आईडिया है लेकिन पैसो की कमी के कारण वो कुछ नया नहीं कर पाते है |

STARTUP KARNE KE LIYE LOAN KAISE LE

Startup Karne Ke Liye Loan Kaise Le

Startup Karne Ke Liye Loan Kaise Le : आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी देने वाले है | आज हम आपको बहुत से ऐसे Online Platform के बारे में बताने वाले है जो लोन देते है | आजकल कारोबार शुरू करने के लिए लोन लेना आसान हो गया है | साथ ही बेंको ने भी बिजनेस लोन की प्रक्रिया को भी काफी आसान कर दिया है | इसमें आप केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के हिसाब से 50,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं | बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें ये पता नहीं होता की नया Startup करने के लिए लोन कैसे लेते है |

बैंकों द्वारा दिया जाने वाला ब्याज दर

  • Axis Bank – 17%
  • HDFC Bank – 16%
  • IDFC First Bank – 20%
  • ICICI Bank – 18%
  • Bajaj – 17%
  • Flexi Loans – 16%
  • TATA Capital Finance – 17%
  • Indifi Finance – 18%

Startup Loan के लिए पात्रता

  • आपका Credit Score 750 से अधिक हो।
  • आवेदक Bank के साथ Loan Default नहीं हो।
  • फर्म की कुल राशि 25 करोड़ रुपये से अधिक नहीं हो।
  • Business Certification की आवश्यकता है।
  • उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी।

Startup लोन ले लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • पहचान प्रमाण
  • Address proof
  • आय प्रमाण पत्र
  • Business ownership documents
  • एक वर्ष के Business documents

Startup Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको किसी भी Bank की Official Website पर जाना है।
  • इसके बाद Loan के Option पर Click करना है और लोन का प्रकार चुने।
  • सभी आवश्यक जानकारी सही सही भरें।
  • फिर आपको आवश्यक Documents Upload करने है |
  • अंत में Submission से पहले Cross Check कर ले |

Business Loan कितने प्रकार के होते हैं?

  • Term Loan
  • Working Capital Loan
  • Bill Discounting Loan
  • Letter of Credit
  • Overdraft Loan
  • Point of Sale (POS)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *