नम्स्कार दोस्तों, आज हम बात करने जा रहे है की SBI Bank Se Loan Kaise le ? दोस्तों जब भी हमे पैसे की जरुरत होती है तो सबके मन में लोन का ख्याल जरूर आता है। आज हम आपको बतायेगे की SBI Bank Se Loan Kaise Le ? भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया में विभिन्न लोन की ब्याज दर और लिए जाने वाले शुल्क से संबंधित पूरी पारदर्शिता होती है, यानी ब्याज दर और शुल्क की पूरी जानकारी आपके सामने होती है । आप आसानी से SBI से लोन ले सकते है और आसान EMI में भुगतान कर सकते है । लोने लेने के लिए हमारे पास दो विकल्प होते है ऑनलाइन और ऑफलाइन। सबसे महत्वपूर्ण बात आपको लोन योग्य होने पर ही दिया जायेगा। हम इस लेख में बताने जा रहे है की एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले, एसबीआई लोन के लिए कौन कौन योग्य है, एसबीआई लोन का ब्याज कितना होगा, लोन की EMI कितनी होगी, एसबीआई लोन के लिए कौन कोनसे कागजात की आवस्यकता होगी आदि।

एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले और कौन कौन योग्य है
जो भी व्यक्ति स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से लोने लेना चाहता है उसे सबसे पहले अपनी योग्यता की जांच करनी होगी की आप लोन के अप्लाई कर सकते है नहीं। लोन के लिए सबसे पहले आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए। अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।पहचान का प्रमाण ( आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड), निवास का प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट), आय का प्रमाण (पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप के साथ-साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज की फोटो, मोबाइल नंबर आदि। लोन EMI भरने के लिए आपके पास विक्लप होना जरुरी है अन्यथा लोन लेने में असमर्थ है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन के मुख्य पात्रता निम्नलिखित है
- वैतनिक (सैलेरीड) कर्मचारी
- वैतनिक (सैलेरीड) डॉक्टर
- सार्वजनिक और असार्वजनिक कंपनियों के कर्मचारी
- सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय और स्थानीय निकायों सहित सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी
- 21 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति
- पर्सनल लोन की परिपक्वता के समय अधिकतम आयु 60 वर्ष
- न्यूनतम शुद्ध मासिक आय – ₹15,000
एसबीआई बैंक कौन कोनसे लोन देता है
- पर्सनल लोन (Personal Loan)
- एसबीआई कोविड पर्सनल लोन उद्देश्य: स्वयं या परिवार के सदस्यों के कोविड के इलाज के लिए …
- एसबीआई पेंशन लोन …
- एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन …
- एसबीआई प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन …
- एसबीआई क्विक पर्सनल लोन
- गोल्ड लोन (Gold Loan)
- सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities)
- प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
- होम लोन (Home Loan)
- एजुकेशन लोन (Education Loan)
- वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan)
एसबीआई लोन का ब्याज कितना होगा
वर्तमान में, एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.60% प्रति वर्ष से शुरू होती है। यह बैंक 7 साल तक की अवधि के लिए 14 साल तक की लोन राशि प्रदान करता है। एसबीआई प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करता है। वर्तमान में पर्सनल लोन पर लागू ब्याज दर 8.50% प्रति वर्ष है और प्रोसेसिंग फीस शून्य है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) नौकरीपेशा और पेंशनर दोनों को प्रदान करता है। ये योजनाएं व्यक्तियों के विभिन्न समूह के लिए उपलब्ध हैं। SBI पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 9.60% से शुरू होती है।
एसबीआई बैंक लोन की EMI कितनी होगी
दोस्तों अगर आप लोने लेने की सोच रहे है तो आपको बता दे की भारतीय स्टेट बैंक बहुत ही आसान किस्तों पर लोन दे रहा है। मात्र 1832 रुपये प्रति लाख की EMI पर SBI ऑफर कर रहा पर्सनल लोन, प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस स्पेशल पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने पर कोई प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं कर रहा है. यानी प्रोसेसिंग फीस 100 प्रतिशत फ्री है। इसके लिए आपको योनो एसबीआई (YONO SBI) ऐप के जरिये अप्लाई करना है| दोस्तों लोने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते है।
एसबीआई लोन के लिए कौन कोनसे कागजात की आवस्यकता होगी
भारतीय स्टेट बैंक से लोने लेने के लिए आपको बहुत से जरुरी डॉक्यूमेंट की आवस्यकता होगी जो निम्न लिखित है।: –
- आपको लोन आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे:
- नए पासपोर्ट आकार के 2 फोटो
- नियोक्ता द्वारा जारी किए गए आईडी कार्ड की कॉपी
- बैंक खाता
- पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप या नवीनतम फॉर्म 16 (इनकम टैक्स पेयी के मामले में)
- स्थायी खाता संख्या (पैन).
- पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार नंबर होने का सबूत
नोट: – अलग -अलग प्रकार के लोन के लिए बैंक द्वारा अलग -अलग डॉक्यूमेंट मगे जायेगे तो आप बैंक की वेबसाइट या अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर डाक्यूमेंट्स की जानकारी ले ले।
भारतीय स्टेट बैंक से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
आप SBI से लोन लेने के लिए आसानी से Online Apply कर सकते है । आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विभिन्न प्रकार के Loan की श्रृंखला देख सकते है, अपनी Eligibility चेक कर सकते है और लोन के लिए Online Apply कर सकते है । एसबीआई में YONO App के जरिए भी ऑनलाइन लोन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है, जिसमे अपने मोबाइल के द्वारा आसान प्रक्रिया के साथ लोन प्राप्त होता है ।
- सबसे पहले आपको SBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Loan विकल्प में आवश्यक लोन का प्रकार चुनना होगा
- इसके बाद आपको अपने चुने गए Loan विकल्प में जाने पर Apply Now बटन पर जाना होगा ।
- अब आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसमे अपनी सामान्य जानकारी डालना होगा ।
- आवश्यक दस्तावेज की स्कैन की गयी कॉपी और अपनी फोटो अपलोड करे
- अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करके प्रोसेस पूरी कर सकते है
एसबीआई बैंक से लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
- बैंक के ब्रांच ऑफिस में जाएं
- बैंक से पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म लें. सभी विवरण दर्ज करें
- इनकम स्टेटमेंट, उम्र, पते और पहचान के प्रूफ के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करें
- बैंक दस्तावेजों को वेरिफाई करेगा और आवेदक की पात्रता चेक करेगा
- दस्तावेजों को वेरीफाई करने में 30 दिन या उससे भी अधिक समय लग सकता है
भारतीय स्टेट बैंक हेल्पलाइन नंबर
एसबीआई के 24X7 हेल्पलाइन नंबर अर्थात 1800 1234 (टोल -फ्री), 1800 11 2211 (टोल -फ्री), 1800 425 3800 (टोल-फ्री),1800 2100(टोल-फ्री) या 080-26599990 पर काल करें। टोल फ्री नंबर पर देश के सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन से काल किया जा सकता है|