Salary Loan Kaise Le : दोस्तों वेसे तो आप सभी जानते है की इसमें नाम से ही पता चल रहा है की ये Salary Loan है | ये लोन वे लोग ले सकते है जिनकी हर महीने उनके अकाउंट में सैलरी आती हो या जिनका बैंक में सैलरी अकाउंट हो | वेसे तो हर महीने हमारे अकाउंट में सैलरी आती है लेकिन कई बार हमें पैसे की ज़रुरत रहती है| तो ऐसे में हम Salary Loan ले सकते है | आज हम जानेगे की कैसे आप Salary Loan ले सकते है, इसके लिए आपको क्या करना होगा, इस लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है, और इसमें आपको कितनी ब्याज दर के साथ कितना लोन मिलेगा |

Salary Loan Kaise Le
Salary Loan Kaise Le : कुछ लोगो को हर महीने 30 हजार रुपए सेलरी तो कुछ को 20 हजार की सेलरी हर महीने मिलती है | आपको बता दे की आपको सामान्यत: आपकी मासिक सेलरी के 15 से 30 गुना तक पर्सनल लोन मिल जाता है | इसके अलावा इसमें लोन की रकम आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। जैसे आपकी सेलरी 20 हजार रुपए है तो आपको 4 लाख 80 हजार रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। इसके अलावा सेलरी 30 हजार रुपए है तो 7 लाख 20 हजार रुपए तक लोन मिल सकता है। इसमें आपको सैलरी अकाउंट पर लोन मिलता है |
सैलरी अकाउंट पर लोन के फायदे
- आपको कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
- कम Interest Rate लगती है।
- इसके अलावा Processing Charge भी कम लगता है।
- इसमें आपको किसी भी Security या Guarantor की जरूरत नही पड़ती |
- इसमें आपको 20 Lakh रुपए तक का Loan आसानी से मिल जाता है |
- और लोन लेने की आसान और तेज प्रक्रिया है।
Salary Account पर Loan लेने के लिए Documents
- परिचय पत्र
- पता प्रमाण
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलेरी स्लीप
Salary Account पर Loan लेने के लिए Eligibility
- Bank में Salary Account हो।
- कर्मचारी प्रमाण पत्र हो।
- आयु 21 से 60 वर्ष के बीच हो।
- बैंक द्वारा नौकरी करते हुए न्यूनतम समयावधि हो।
- मासिक सैलेरी 15000 रुपये से अधिक हो।
Salary Account पर Loan लेने के लिए Interest Rate
आपको बता दे की सैलरी अकाउंट पर लोन की ब्याज दर 9% से 25% वार्षिक के बीच हो सकती हैं। इसके अलावा यह वित्तीय संस्थानों पर भी निर्भर करती हैं, कि आपको किस ब्याज दर पर लोन दिया जा सकता है ।
Salary Account पर Loan लेने पर कितना समय मिलता है चुकाने में
आपको बता दे की लोन भुगतान में आपको 6 महीने से लेकर 6 साल तक का समय मिलता है |
सैलरी लोन कैसे ले ?
- आपको सबसे पहेले कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा |
- वह जाकर आपको आवेदन करना होगा |
- इसके बाद आवेदन करने के लिए अपने बैंक स्टेटमेंट और salary slip अपलोड करने होगे |
- फिर आपको आपके दस्तावेजों तथा आपके क्रेडिट स्कोर को देखकर लोन मिल जाता है |