MEDICAL EMERGENCY LOAN KAISE LE APPLY ONLINE CHECK EMI KIST AMOUNT INTEREST RATE

Medical Emergency Loan Kaise Le : दोस्तों हम सभी जानते है की कई बार किसी व्यक्ति का अस्पताल में ऑपरेशन कराना होता है या कई बार हमें दवाईयों के लिए भी मेडिकल इमरजेंसी हो जाती है | ऐसे में हमें अधिक पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है और ऐसे में लोन लेना पड़ता है | आज हम जानेगे की कैसे किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में लोन ले | मेडिकल इमरजेंसी में कितना लोन मिलता है, कितने दिनों के लिए मिलता है, और इसमें ब्याज दर क्या लगती है | आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेगे की कैसे आपको ये लोन लेना है |

Medical Emergency Loan Kaise Le

Medical Emergency Loan Kaise Le : आपको बता दे की मेडिकल लोन में फाइनेंस कंपनी या बैंक आपके लोन का पैसा सीधे अस्पताल को ट्रान्सफर करती है| वैसे आपको बता दे की बहुत सी कंपनी मेडिकल लोन देती है जिनमे LetsMD और ArogyaFinance है | आप इनकी वेबसाइट पर जा कर अधिक जानकारी चेक कर सकते है | कई बार ऐसा होता है की लोन कंपनी आपको उसी अस्पताल में इलाज़ कराने को कहती है जिसमे उनका टाई-अप हो | वही कुछ मेडिकल लोन ऐसे होते है जिनमे पैसा आपके हाथ में दिया जाता है | बहुत सी बैंक, कंपनियां और अन्य वित्तीय संस्थान अब Medical Loan देने लगे हैं।

मेडिकल लोन कौन ले सकता है?

आपको बता दें कि Medical Loan कोई भी व्यक्ति ले सकता है, जो मासिक आय अर्जित करता हो। यदि आपके घर में कोई बीमार है और बहुत जयादा पैसो की आवश्कता हो या किसी ऑपरेशन के लिए पैसो की आवश्कता हो तो आप ये लोन ले सकते है | इसके अलावा hospitalisation बिल, medical prescription बिल, enziyoplasty, बाईपास सर्जरी, कीमोथेरेपी आदि के लिए मेडिकल लोन ले सकते है।

मेडिकल लोन कितने दिनों के लिए मिलता है ?

आपको बता दे की यदि आप मेडिकल लोन चाहिये तो ये 12 घंटे के भीतर ही मिल जाता है | वही आपको लोन की राशी के अनुसार चुकाने का समय मिल जाता है | आप ये समय अपने अनुसार चुन सकते है | जितने दिनों के लिए आपको लोन चाहिये आप उतने दिनों के लिए ये लोन ले सकते है |

Medical Loan में आपको emergency होने पर 20 हजार रुपये से लेकर 20 लाख तक का लोन दिया जाता है | और आप ये लोन 10 साल से अधिक की अवधि के लिए ले सकते है | आपको हर महीने निश्चित ईएमआई में ये लोन चुकाना होता है |

Medical Loan लेने के लिए क्या-क्या Documents चाहिए

  • पहचान के प्रूफ के लिए – आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस
  • सैलरी स्लिप
  • यदि आप बिजनेस करते हैं तो इन्कम प्रूफ
  • तीन माह का बैंक स्टेटमेंट
  • डेट आफ बर्थ सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मेडिकल लोन में ब्याज दर क्या होती है?

आपको बता दे की मेडिकल लोन की ब्याज दर आपके द्वारा लिए गए लोन पर और आप कौन सी संस्था से लोन ले रहे हैं, इस पर निर्भर करता है। वही मेडिकल लोन के लिए ब्याज दर वार्षिक 11.50% से 12.50% से शुरू होती है |

मेडिकल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहेले आपको आवेदन पत्र को भरना है |
  • इसके बाद इसमें व्यक्तिगत डिटेल और व्यवसायी डिटेल को भरना है |
  • फिर आपको आवश्यक दस्तावेज़ों को जमा करना होगा |
  • इसके बाद आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने है |
  • इसके बाद आपके पास कंफर्म कॉल आएगा जिसका जवाब देना है |
  • इसके बाद आपका लोन approved होने के बाद लोन की राशी आपके खाते में भेज दी जाती है |

यदि आपको लोन लेने में किसी भी परकार की कोई समस्या हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *