GOOGLE PAY SE LOAN KAISE LE | GOOGLE PAY LOAN APPLY ONLINE (GOOGLE PAY से LOAN कैसे लें ?)

 GOOGLE PAY SE LOAN KAISE LE : दोस्तों हम सभी जानते है की हमें बैंक से लोन लेने के लिए बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | ऐसे में आज हम आपको बताने वाले है की Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain और कितना ले सकते है | बहुत ही कम लोगो को पता होता है की Google Pay से हम Money Transfer, Recharge,Bill Payment के अलावा इससे लोन भी ले सकते है | यहाँ आपको सभी जानकारी मिलेगी की Google Pay Se Loan Kaise Le इसके अलावा लोन लेने के लिए क्या क्या Document लगेंगे, कितना ब्याज़ लगेगा और कितने की क़िस्त देनी होगी |

GOOGLE PAY SE LOAN KAISE LE

GOOGLE PAY SE LOAN KAISE LE

GOOGLE PAY SE LOAN KAISE LE : आज कल Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे सभी App आपको Third Party कंपनी से आपको मिनटों में लोन दिला देती है | ऐसे में ये जान बेहद जरूरी है कि खुद Google Pay Loan नही देता है | इसका बहुत सी अलग अलग कंपनी के साथ साझेदारी होती है | जो आसानी से आपको लोन देती है | Google pay कम से कम 10,000 रुपये का लोन आफर करता है | और गूगल पे आपको 5 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करता है |

Google Pay से Loan लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • बैंक स्टेटमेंट पासबुक

Google Pay Loan Apply Online (Google pay से Loan कैसे लें ?)

Google pay से loan कितने समय के लिए मिलता है और कितनी ब्याज पर मिलता है

आप सभी को बता दे की Google Pay Se Loan आपको 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए मिलता है और यह आपको शुरुआती समय में 1.33% ब्याज दर पर मिलता है | जहा आप अपने हिसाब से Emi बना सकते हैं ।

Google pay से loan लेने के लाभ

  • इस में आपको 100% ऑनलाइन लोन मिलता है |
  • इसमें आपको Instant loan मिलता है |
  • यह देश की म्बर एक Digital payment app है |
  • 5 लाख तक का लोन तुरंत मिल जाता है ।

Google Pay Loan के लिए करे Apply Online

  • Check Eligibility
  • Select Loan Plan
  • Upload Documents
  • Received Money In Your Bank Account

Google Pay से Loan कौन ले सकता है

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 साल से 59 साल होनी चाहिए।

Google Pay Se Loan Kaise Le (कैसे अप्लाई करे)?

  • इसके लिए आपको सबसे पहेले Google Pay एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा |
  • यदि आपके पास पहेले से ये एप्लीकेशन है तो आप इसका उपयोग भी कर सकते है |
  • इसके बाद आपको बिज़नेस और बिल वाले ऑप्शन पर जाना होगा |
  • बाद में इसके उपर क्लिक करना है | जहा आपको फाइनेंस वाले ऑप्शन में जाना होगा |
  • जहा आपको बहुत सारी लोन वाली कंपनी की लिस्ट मिल जाएगी |
  • इसके बाद आपको कोई भी एक लोन कम्पनी चुन लेना है।
  • इसमें आपको अपना ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • जहा आपको अपनी बेसिक जानकारी देनी होगी |
  • आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होगे |
  • और अपने बैंक अकाउंट नंबर देने होंगे |
  • आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • फिर आपके पास कम्पनी की तरफ से कॉल आएगा।
  • इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  • और लोन की राशि आपके बैंक खाते में इंस्टेंट मिल जाएगी |
  • और इसके बाद आप लोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *