BUSINESS LOAN KAISE LE APPLY ONLINE, EMI, AMOUNT, DOCUMENTS

BUSINESS LOAN KAISE LE : दोस्तों हम सभी जानते है की कोई भी कारोबार शुरू करने के लिए हमें कुछ पैसो की जरुरत होती है | तो आज हम आपको बतायेगे की कैसे आप Business Loan ले सकते है | आपको बता दे की बिजनेस लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान है | आज हम आपको बतायेगे की आपको कितना लोन मिलेगा कितने दिन के लिए मिलेगा | आप आसानी से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के अनुसार बड़े ही आसनी से 50,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं |

BUSINESS LOAN KAISE LE

BUSINESS LOAN KAISE LE : दोस्तों आपको बता दे की बैंक आपके बिजनेस प्लान को देखकर आपको Business Loan देते है | वो यह भी देखते है की आप अपने बिज़नस से पैसा कमा दे उनको वापस लोन की राशी चूका सके | सबसे पहेले आपको अपना बिजनेस प्लान बताना होगा | इसके बाद जितना लोन आपको लेना है वह भी आपको बताना होगा | इसके बाद वो आपके क्रेडिट स्कोर के बारे में पता करेगे |

बिजनेस लोन लेने के क्या फायदे हैं?

  • इससे कैश फ्लो बढ़ता है |
  • आगे आने वाले समय में आपको पैसे की मदद मिलती है |
  • आप कम और जयादा समय के लिए पैसे ले सकते है |

बिजनेस लोन कोन कोन ले सकता है |

  • जो अपना कारोबार कर रहे है |
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां
  • या जिनकी खुद की फर्म हो

बिजनेस लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • पैन कार्ड
  • आयकर रिटर्न
  • आधार कार्ड
  • निवास का प्रमाण
  • बिजनेस एड्रेस प्रूफ
  • बैंक स्टेटमेंट

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में लोन के परकार

CategoryAmount
किशोर लोन50,000 – 5,00,000 तक
शिशु लोन50,000 का
तरुण लोन5,00,000 से 10,00,000 तक

Business Loan लेते‌ समय जरुरी सावधानी

  • Business Loan हमेशा विश्वसनीय बैक से ही ले |
  • Loan लेते समय EMI कम ही रखे ताकि चुकाने में आसानी हो |
  • Loan लेते समय लोन चुकाने की अवधि अधिक रखे |
  • जितनी राशी जरुरी है उतने का ही लोन ले |
  • Business Loan लेने पर Processing fee के बारे मे जरुर पता कर ले |
  • सबसे कम Interest rate वाले बैंक से ही लोन ले |
  • कभी भी किसी भी दलाल‌ के चक्कर में न आये | लोन हमेशा सीधे बैंक से ही ले |

Business Loan लेने पर Interest Rate कितना लगता है

दोस्तों आप सभी को बता दे की सभी बैंक के business loan interest rate अलग अलग होते हैं | लेकिन सामान्य तोर पर interest rate 15% से 30% तक लग सकता है |

Business Loan लेने के लिए Apply कैसे करे

दोस्तों यदि आप Business Loan लेना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक में जाकर सीधे loan application form भर सकते है | और जो भी document मांगे जाते है वो आप दे सकते है | इसके बाद आपका लोन approved होने के कुछ दिन बाद मेसेज आ जाएगा | इसके अलावा आप ऑनलाइन माध्यम से भी किसी भी बैंक से उनकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *