BANK OF BARODA SE LOAN KAISE LE EMI AMOUNT KIST

आज के इस दौर में पैसो की जरुरत किसे नहीं होती।  पैसो के आभाव में हर कोई लोने लेने की सोचता है।  तो आईये  आज हम आपको बातएंगे की बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे ले Bank Of Baroda Se Loan kaise le ? दोस्तों लोन की सभी जानकारी हम इस लेख में आपको बातएंगे की बैंक ऑफ बड़ौदा लोन कौन-कौन ले सकता है।  बैंक ऑफ बड़ौदा लोन की योग्यता क्या है।  बैंक ऑफ बड़ौदा लोन पर ब्याज दर कितनी होगी।  बैंक ऑफ बड़ौदा लोन के लिए जरुरी दस्तावेज कौन -कोनसे होंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा लोन के लिए अप्लाई कैसे करे आदि सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है।  बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए व्यक्ति का पात्र होना बहुत जरुरी है।  तो आईये जानते है बैंक ऑफ बड़ौदा लोन की जानकारी विस्तार से। 

BANK OF BARODA SE LOAN KAISE LE

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन कौन-कौन ले सकता है

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन लेने के लिए व्यक्ति को भारतीय होना बहुत जरुरी है।  इसके साथ ही व्यक्ति के पास लोन को चुकाने के लिए मिनिमम आमदनी होनी चाहिए।  बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक को कई ऋण सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें से ग्राहक बैंक के किसी भी ऋण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकता है। जैसे पर्सनल लोन (Personal Loan), गोल्ड लोन (Gold Loan), सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities), प्रॉपर्टी लोन (Property Loan), होम लोन (Home Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan), वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan) आदि। बड़ौदा शाखा के साथ खाता होना आवश्यक है।  लोन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज होने चाहिए।  लोन EMI भरने के लिए आपके पास विक्लप होना जरुरी है अन्यथा लोन लेने में असमर्थ है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन के मुख्य पात्रता निम्नलिखित है |

  • वैतनिक (सैलेरीड) कर्मचारी
  • वैतनिक (सैलेरीड) डॉक्टर
  • सार्वजनिक और असार्वजनिक कंपनियों के कर्मचारी
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय और स्थानीय निकायों सहित सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी
  • 21 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति
  • पर्सनल लोन की परिपक्वता के समय अधिकतम आयु 60 वर्ष
  • न्यूनतम शुद्ध मासिक आय – 15,000

बैंक ऑफ बड़ौदा कौन कोनसे लोन देता है

  1. पर्सनल लोन (Personal Loan)
  2. सरकारी कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत ऋण …
  3. डॉक्टरों के लिए व्यक्तिगत ऋण …
  4. पेंशनरों के लिए व्यक्तिगत ऋण …
  5. विवाह के लिए व्यक्तिगत ऋण …
  6. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर …
  7. बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन टॉप अप …
  8. गृह नवीकरण ऋण …
  9. अवकाश ऋण
  10. गोल्ड लोन (Gold Loan)
  11. सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities)
  12. प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
  13. होम लोन (Home Loan)
  14. एजुकेशन लोन (Education Loan)
  15. वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan)

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन का ब्याज कितना होगा

बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दरें 6.50% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा 20 करोड़ रु. तक का होम लोन प्रदान करता है  जिसकी अवधि 30 साल तक होती है। बैंक ऑफ बड़ौदा  प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करता है। वर्तमान में पर्सनल लोन पर लागू ब्याज दर 10.50% प्रति वर्ष है बैंक मौजूदा होम लोन उधारकर्ताओं को कम ब्याज दरों पर बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान करता है। बैंक लोन की ब्याज दर हमेसा आपके लोन के रकम और कितने समय के लिए लोन लिया गया है उस पर निर्भर करता है । वह बैंक ऑफ बड़ौदा अपने पुराने ग्राहकों को इंटरेस्ट ब्याज दर में कुछ छूट भी देता है ।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन – ब्याज दरें

ग्राहक का प्रकारब्याज दर
मौजूदा ग्राहक जिनका बैंक में कम से कम 6 महीने से अकाउंट हो10.00%-13.60% प्रति वर्ष
वे आवेदक जिनका कम से कम 6 महीने से अन्य बैंकों में बैंक अकाउंट हो12.00%-15.60% प्रति वर्ष
राज्य/केंद्र सरकार/सार्वजनिक/संयुक्त क्षेत्र के उपक्रमों/स्वायत्त निकायों/शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारी जो कम से कम एक साल से काम कर रहे हों और बैंक में अकाउंट हो10.00%-13.60% प्रति वर्ष
पेंशनर के लिए बड़ौदा लोन9.35% प्रति वर्ष
कोविड-19 पर्सनल लोन9.50% प्रति वर्ष
प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन9.50% प्रति वर्ष

बैंक ऑफ़ बड़ोदा  लोन की EMI कितनी होगी Bank of baroda loan EMI

बैंक ऑफ़ बड़ोदा  लोन में ईएमआई (EMI) हमेसा लोने की राशि के अनुसार निर्धारित की जाती है।  अगर आपने 1 लाख का लोन लिया है तो आपको 11.4% ब्याज दर (प्रतिवर्ष) के अनुसार 8857 रुपये, 4679 रुपये, 3293 रुपये, 2604 रुपये, 2194 रुपये की मासिक  ईएमआई (EMI) का भुगतान करना होगा।  अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल पर गौर करे।

लोन की राशीब्याज दर (प्रतिवर्ष)
1 लाख रुपये11.4%
5 लाख रुपये13%
10 लाख रुपये15.5%

बैंक ऑफ़ बड़ोदा लोन के लिए कौन-कोनसे कागजात की आवस्यकता होगी

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा लोन लेने जा रहे है तो आपको निम्लिखित दस्तावेजों की आवस्यकता होगी: –

  • पासपोर्ट, स्थायी निवास प्रमाण, राशन कार्ड, किरायेदारी अनुबंध (न्यूनतम 1 वर्ष), सार्थकता प्रमाण विधिवत्‌ भरा हुआ
  • बैंक खाता विवरण (अंतिम 3 माह), वेतन प्रमाण (अंतिम 6 माह), आय-कर (अंतिम 2 वर्ष)
  • पासपोर्ट, वोटर आईकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • आयु वर्ग 21 – 60 वर्ष
  • न्यूनतम मासिक आय रु 25,000

नोट: – बैंक अलग -अलग प्रकार के लोन के लिए बैंक द्वारा अलग -अलग डॉक्यूमेंट मांगे जायेगे तो आप बैंक की वेबसाइट या अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर डाक्यूमेंट्स की जानकारी  ले  ले।  

बैंक ऑफ़ बड़ोदा से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Loan विकल्प में आवश्यक लोन का प्रकार चुनना होगा
  • इसके बाद आपको अपने चुने गए Loan विकल्प में जाने पर Apply Now बटन पर जाना होगा ।
  • अब आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसमे अपनी सामान्य जानकारी डालना होगा ।
  • आवश्यक दस्तावेज की स्कैन की गयी कॉपी और अपनी फोटो अपलोड करे
  • अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करके प्रोसेस पूरी कर सकते है
  • अंत में आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है

बैंक ऑफ़ बड़ोदा से लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

  • बैंक के ब्रांच ऑफिस में जाएं
  • बैंक से लोन एप्लीकेशन फॉर्म लें
  • सभी विवरण दर्ज करें
  • इनकम स्टेटमेंट, उम्र, पते और पहचान के प्रूफ के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करें
  • बैंक दस्तावेजों को वेरिफाई करेगा और आवेदक की पात्रता चेक करेगा
  • उसके बाद आपको लोन प्रोवाइड करवाएगा
  • इस पूरी प्रकिरिया में 30 दिन या अधिक समय भी लग सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *